उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर एफसी रिजर्व को वाहियाजर स्टेडियम में रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग (आरएफडीएल) जोनल राउंड के अपने दूसरे मैच में क्लासिक एफए से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. ज्यादातर समय खेल में हावी होने और कई गोल करने के अवसर बनाने के बावजूद अंतिम मिनटों में दुर्भाग्यपूर्ण गोल ने उन्हें महत्वपूर्ण परिणाम से दूर कर दिया. क्लासिक एफए ने छठे मिनट में गोल करके शुरुआत की. जमशेदपुर एफसी को जमने में थोड़ा समय लगा, लेकिन धीरे-धीरे अपनी लय हासिल करते हुए आगे बढ़ते गए. 13वें मिनट में उनकी दृढ़ता का फल मिला जब रोहन ने बराबरी का गोल किया.
बिवन और रशीथोई के बीच एक बेहतरीन मूव के कारण ज़ुआला ने शॉट मारा, जो गोलकीपर से टकराकर रिबाउंड हो गया, जिससे रोहन ने धैर्य से बराबरी का गोल दागा. इसके बाद से जमशेदपुर एफसी ने लगातार दूसरे गोल के लिए दबाव बनाते हुए खेल को अपने पक्ष में करने की कोशिश की. रेमसन, ज़ुआला, अमज़ार्ड और एल्विन सभी के पास अच्छे मौके थे, लेकिन वे गोल नहीं कर पाए. लगातार दबाव में क्लासिक एफए ने मजबूती से डटे रहकर आखिरी मौके का पूरा फायदा उठाया. 83वें मिनट में क्लासिक एफए के फ्री-किक से रोनाल्डो का क्लीयरेंस हेडर उनके ही नेट में चला गया, जिससे विपक्षी टीम को निर्णायक बढ़त मिल गई. जमशेदपुर एफसी का अगला मुकाबला 8 फरवरी को आइजोल एफसी से होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।