उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:13 am, सूर्यास्त: 06:27 pm
रविवार, माघ
Day: Republic Day
गणतंत्र दिवस, भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवसर है. यह दिन हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इसी दिन, 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ और देश एक लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में स्थापित हुआ. यह दिन देश की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का प्रतीक है.
शहर में आज कहाँ क्या ?
झंडोत्तोलन
स्थान – टेल्को स्टेडियम, टेल्को
समय – सुबह 8 बजे
झंडोत्तोलन
स्थान – गोपाल मैदान, बिस्टुपुर
समय – सुबह 9 बजे
रक्तदान शिविर
स्थान – NIT, आदित्यपुर
समय – प्रातः 9 से 4 बजे तक
आज का पंचांग
26 जनवरी 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – द्वादशी
# नक्षत्र – ज्येष्ठा प्रातः 08:25 तक
# योग – व्याघाटा प्रातः 03:33 तक
# राहु काल – शाम 05:01 से 06:25 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – रात्रि 02:25 से 04:04 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।