उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:13 am, सूर्यास्त: 06:26 pm
शुक्रवार, माघ
Day: National Girl Child Day
राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और उन्हें सशक्त बनाना है. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
शहर में आज कहाँ क्या ?
34th Inter School Seuli Seal Memorial Quiz
स्थान – न्यू ऑडिटोरियम, D.B.M.S स्कूल, कदमा
समय – सुबह 10. 30 बजे
गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल
स्थान – गोपाल मैदान, बिष्टुपुर
समय – सुबह 11 बजे
भाजपा गोष्ठी
स्थान – चेंबर ऑफ कॉमर्स, बिष्टुपुर
समय – दोपहर 3 बजे
आज का पंचांग
24 जनवरी 2025, शुक्रवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – दशमी
# नक्षत्र – अनुराधा प्रातः 07:06 तक
# योग – वृद्धि प्रातः 05:08 तक
# राहु काल – सुबह 11:24 से 12:48 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – रात्रि 07:49 से 09:33 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।