उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:14 am, सूर्यास्त: 06:24 pm
बुधवार, पौष
Day: Franco-German Friendship Day
फ्रेंको-जर्मन मित्रता दिवस हर साल 22 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिन फ्रांस और जर्मनी के बीच सघन संबंधों और मित्रता का प्रतीक है. इस दिन, 1963 में फ्रांसीसी राष्ट्रपति चार्ल्स डे गॉल और जर्मन चांसलर कोनराड एडेनाउर ने दोस्ती के संधि पर हस्ताक्षर किए थे. यह दिन न केवल दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद करने का अवसर है, बल्कि यूरोपीय एकीकरण और सहयोग को भी बढ़ावा देने का कार्य करता है. इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो फ्रेंको-जर्मन संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं.
शहर में आज कहाँ क्या ?
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम
स्थान – टाउन हॉल, सरायकेला
समय – सुबह 11 बजे
रामलीला महोत्सव
स्थान – एसकेजी क्लब, कांड्रा
समय – शाम 4 बजे से
आज का पंचांग
22 जनवरी 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – कृष्ण
# तिथि – अष्टमी
# नक्षत्र – स्वाति रात्रि 02:33 तक
# योग – शूला प्रातः 04:37 तक
# राहु काल – दोपहर 12:47 से 02:14 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:29 से 06:20 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 04:38 से 06:26 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।