उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:40 am, सूर्यास्त: 06:40 pm
रविवार, वैशाख
Day: Mother’s Day
मदर्स डे वह विशेष दिन है, जब हम अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत—मां—को सम्मान, स्नेह और आभार प्रकट करते हैं. यह दिन मातृत्व, मां के त्याग, प्रेम और निःस्वार्थ सेवा को याद करने और उन्हें धन्यवाद देने का अवसर होता है. मां वह आधार होती है, जिस पर हमारे जीवन की नींव रखी जाती है. उनका प्रेम नि:स्वार्थ, उनका आशीर्वाद अमूल्य और उनका साथ सबसे बड़ा संबल होता है. मदर्स डे हमें यह याद दिलाता है कि मां का स्थान जीवन में सबसे ऊपर है.
शहर में होने वाले कार्यकर्मों की सूची
बाबा श्याम का विराट महोत्सव
स्थान – भालूबासा चौक, साकची
समय – रात्रि 9 बजे
आज का पंचांग
11 मई 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – चतुर्दशी
# नक्षत्र – स्वाति प्रातः 06:11 तक
# योग – व्यतिपाता प्रातः 04:54 तक
# राहु काल – दोपहर 03:03 से 06:40 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:06 तक
# अमृत मुहूर्त – प्रातः 06:02 से 07:43 तक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।