उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:14 am, सूर्यास्त: 06:33 pm
रविवार, माघ
Day: World Wetlands Day
विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) हर वर्ष 2 फ़रवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों (Wetlands) के संरक्षण और सतत प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. यह दिवस 1971 में ईरान के रामसर शहर में हुए एक अंतरराष्ट्रीय समझौते की स्मृति में मनाया जाता है, जिसे रामसर अभिसमय (Ramsar Convention) कहा जाता है.
शहर में आज कहां क्या?
5K प्रोमो रन
स्थान – मणिपाल टाटा कॉलेज, बारीडीह
समय – सुबह 6 से 10.30 बजे तक
रक्तदान शिविर
स्थान – MGM ब्लड बैंक, साकची
समय – सुबह 10 बजे
आज का पंचांग
02 फरवरी 2025, रविवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – चतुर्थ – पंचमी
# नक्षत्र – उत्तर भाद्रपदा रात्रि 12:51 तक
# योग – शिव सुबह 09:13 तक
# राहु काल – शाम 05:04 से 06:32 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:28 से 06:19 तक
# अमृत मुहूर्त – रात्रि 08:21 से 09:50 तक
# त्योहार – सरस्वती पूजा (वसंत पंचमी)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।