उदित वाणी, जमशेदपुर: पिछले तीन माह से जारी अभिभावकों का इंतजार 18 जनवरी को खत्म होगा. जमशेदपुर शहर के 65 से अधिक बाड़े निजी स्कूलों में प्रवेश कक्षा का परिणाम 18 जनवरी को जारी कर दिए जायेंगे. यह परिणाम सुबह छह बजे से जारी होने लगेगा और शाम चार बजे तक स्कूलों में चयनित बच्चों की सूची जारी होती रहेगी. कुल 10500 सीट पर नामांकन के लिए स्कूल सूची जारी करते हैं. इन सीटों पर नामांकन को 70 हज़ार से अधिक आवेदन स्कूलों के पास जमा हुए हैं.
सूची जारी होने के बाद 20 जनवरी से चयनित बच्चों के अभिभावक स्कूलों की दौड़ लगाएंगे. एक-एक अभिभावकों ने चार-पांच स्कूलों में दाखिले को आवेदन दिया है. इस बार सबसे पहले बच्चों की सूची राजेंद्र विद्यालय साकची जारी करेगा. यह स्कूल सुबह छह बजे ही अपने वेबसाइट पर चयनित बच्चों की सूची को डाल देगा तथा नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा करेगा. सबसे अंत में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा, हिलटॉप टेल्को व विवेक विद्यालय गोविंदपुर जारी करेगा. ये स्कूल दोपहर दो चार बजे अपनी सूची जारी करेंगे.
पिछले दिनों इसके लिए शहर के निजी स्कूलों में लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो गुरुवार 16 जनवरी तक चलेगी. 4 जनवरी से अलग-अलग स्कूलों में निर्धारित तिथि के अनुसार लॉटरी हुई. लॉटरी प्रक्रिया 16 जनवरी तक चलेगी. उसके बाद 18 जनवरी को सभी स्कूलों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. इसके बाद अभिभावकों को एडमिशन से लेकर फीस की सभी जानकारी मिलेगी.
लॉटरी शुरू होते ही अभिभावक तनाव में हैं. अभिभावकों ने अपने लाडले के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई स्कूलों के फॉर्म जमा किए हैं, लेकिन उनके लाडलों का दाखिला किस स्कूल में होगा, यह तकदीर पर निर्भर है. सभी स्कूलों को लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी से लेकर को लेकर लॉटरी सॉफ्टवेयर तक के सभी डिटेल मुहैया कराने को कहा गया है.
निजी स्कूलों में सामान्य श्रेणी की 75% सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर में पूरी हो गई थी, जिसमें लगभग 10 हज़ार उपलब्ध सीटों के लिए 70,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.
लॉटरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल चयनित छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे और स्कूल की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करेंगे. अंतिम सूची 18 जनवरी, 2024 को उपलब्ध होगी और चयन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की एक प्रति डीएसई कार्यालय को जमा की जाएगी.
स्कूल |
इंट्री प्वाइंट |
कुल सीट |
लोयोला स्कूल | केजी | 250 |
लिटिल फ्लावर स्कूल | नर्सरी | 135 |
कारमेल जूनियर कॉलेज | नर्सरी | 200 |
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल | एलकेजी | 250 |
राजेन्द्र विद्यालय | एलकेजी | 200 |
हिल टॉप स्कूल | नर्सरी | 160 |
सेक्रेड हॉर्ट कॉन्वेंट | एलकेजी | 150 |
केएसएमएस | एलकेजी | 250 |
एमएनपीएस | नर्सरी | 120 |
नरभेराम हंसराज स्कूल | एलकेजी | 180 |
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।