the_ad id="18180"]
छात्र संघ ने विवि को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम
नामांकन शुरू न होने पर विवि की करेंगे तालाबंदी
उदित वाणी,जमशेदपुर : जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक बार फिर इंटर में नामांकन को लेकर हंगामा हुआ। अखिल झारखंड छात्र संघ के छात्र प्रतिनिधि कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और अब तक इंटर में नामांकन नाम लिए जाने का विरोध किया।
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति प्रो. अंज़िला गुप्ता ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया और इंटर नामांकन को लेकर तकनीकी पहलुओं का हवाला देते हुए नामांकन न ले पाने की जानकारी दी। इस पर विद्यार्थियों ने कहा कि जब कोल्हान विश्वविद्यालय समेत पूरे प्रदेश के विश्वविद्यालयों के अंगीभूत कॉलेजों में इस बार नामांकन लेने के लिए सरकार ने अनुमति दे दी है तो जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी क्यों नामांकन नहीं ले रहा है।
इस पर कुलपति ने विश्वविद्यालय होने का हवाला देते हुए इस स्थिति स्पष्ट करने हेतु शिक्षा विभाग को पत्र लिखने की बात कही। बावजूद इसके विद्यार्थी इंटर में नामांकन सुनिश्चित करने की मांग पर अड़े रहे और कुलपति को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इन 72 घंटों में इंटर में नामांकन शुरू नहीं किया जाता है तो विश्वविद्यालय को आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। त विरोध प्रदर्शन के दौरान स्नातक में नामांकन के लिए आए आवेदनों में से सभी छात्राओं का नामांकन विश्वविद्यालय में लेने की मांग की गई,
भले छात्रा ने सीयूईटी स्कोर के साथ आवेदन किया गया हो या बिना स्कोर के। हेमंत पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अगर इंटर में नामांकन नहीं लिया 72 घंटे के बाद महिला विश्वविद्यालय के गेट पर तालाबंदी की जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन में दीपक पाण्डेय, श्रेया सिंह, हिमाद्रि महतो, शाहीन सुल्ताना, स्नेहा कुमारी, खुशी दास, राजेश महतो, साहेब बागती, स्वाति कुमारी, राहुल पाठक, माही कुमारी, रीना कुमारी, संजय करूआ, अरूप मल्लिक, प्रवीण, रणवीर सिंह, अनिमेष कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक यादव , राहुल गोराई, मैदुल रहमान इत्यादि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<