उदितवाणी, आदित्यपुर: सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया ने आज आदित्यपुर की मुस्लिम बस्ती की तंग गलियों में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया. यह क्षेत्र ब्राउन शुगर के कारोबार के लिए कुख्यात रहा है, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते स्थिति में सुधार देखा जा रहा है. गश्त के दौरान उनके साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश पासवान, राजीव कुमार और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
ब्राउन शुगर के कारोबार पर लगाम
मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर के कारोबार को खत्म करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. पिछले कुछ समय में कड़ी पुलिसिया कार्रवाई के कारण इस अवैध कारोबार में तेजी से गिरावट आई है.
एसडीपीओ ने कहा, “ब्राउन शुगर के कारोबार पर 95 प्रतिशत तक नियंत्रण पाया गया है. जो शेष कारोबारी बचे हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.”
बदलते हालात का दावा
यह क्षेत्र एक समय ब्राउन शुगर के व्यापार का हब माना जाता था, लेकिन अब अधिकांश कारोबारी या तो जेल में हैं या अपने ठिकाने बदल चुके हैं. पुलिस की इस सफलता को स्थानीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
चुनौतियों का सामना
मुस्लिम बस्ती में न केवल ब्राउन शुगर के व्यापार को रोकना चुनौती थी, बल्कि इस क्षेत्र में विश्वास बहाल करना भी पुलिस के लिए अहम लक्ष्य रहा है. पैदल गश्त से पुलिस ने यह संदेश दिया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।