उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक 16 वर्षीय किशोर प्लेटफॉर्म नंबर तीन और चार के बीच दौड़ते हुए खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस दौरान वह हाई टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को मालगाड़ी के ऊपर से उतारा और रेलवे अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण उसे MGM अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
CCTV फुटेज से जांच जारी
रेलवे थाना प्रभारी राकेश मोहन ने बताया कि घायल किशोर की पहचान मानगो के ओलिडीह रोड नंबर-2 निवासी सोनू पात्रा (पिता: महेंद्र पात्रा) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ लोग उसे दौड़ा रहे थे, जिससे घबराकर वह मालगाड़ी पर चढ़ गया और हादसे का शिकार हो गया।
पुलिस घटना की जांच के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है, और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया था।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।