उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 18 जनवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से आजीवन प्रभाव से युक्त रहेंगे. आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा. आपका स्वभाव उग्रता लिए होगा. आपका जीवन संघर्षमय रहेगा. आप अपने जीवन में स्वतन्त्रता को अधिक महत्व देंगे. आपका दृष्टि कोण व्यापक होगा. आप अपने गुणों का उपयोग नहीं कर पायेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन अनुकूल नहीं कहा जा सकता. आपके निकट के सहयोगी भी अपके व्यवहार से विरोधी बन जायेंगे. बाहरी आडम्बर एवं तडक़-भडक़ आप अधिक पसन्द करेंगे. जन कल्याण की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. आप अपने जीवन को रहस्य के घेरे में रखना पसन्द करेंगे. आपका मिजाज गर्म होगा. नेतृत्व गुण की आपमें प्रधानता रहेगी. आप हर परिस्थिति में सामान्य रहेंगे. सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. अपनी आप का कुछ निश्चित प्रतिशत धन असहायों की मदद में लगावें. तांबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें. ताम्र पत्र में रखे जल का सेवन अवश्य करें. ताम्र पत्र लकड़ी के पीढ़े पर होना चाहिए. मंगलवार का व्रत रखे. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
मिनिषा लांबा (Indian actress)
18 जनवरी, 1985
विनोद कांबली (Indian cricket player.)
18 जनवरी, 1972
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।