उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 6 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आप शनि एवं शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंंगे. आपका जीवन गतिशील रहेगा. आप स्वयं के प्रयत्न से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आप किसी भी विषय पर विचार करे लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे यह कोई निश्चित नहीं रहेगा. आपमें बुद्धि एवं भावना का अद्भुत तालमेल रहेगा. आप किसी की चापलूसी या झूठी प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे. आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ रहेगी. आप विविध कलाओं में रूचि रखेंगे. विपरीत लिंग के प्रति शीघ्र आकर्षित हो जायेंगे. आपकी प्रकृति व्ययशील रहेगी. आप जीवन में सबसे स्नेह रखने वाले होंगे. अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में हल्का नीला रंग का प्रयोग अधिकतम करें. कनिष्ठा अंगुली में चाँदी की अंगूठी धारण करें. शुक्र यन्त्र सविधि धारण करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. सदाचार का पालन करें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
एस श्रीसंत (Indian cricket)
06 फ़रवरी, 1983
पूजा बनर्जी (Indian television actress)
06 फ़रवरी, 1987
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।