उदित वाणी, जमशेदपुर: बाजार में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसके कारण आम लोगों के पसीने छूट रहे हैं. वहीं, लहसून, आलू, प्याज, टमाटर सहित हरी सब्जियाँ आम लोगों की थाली से दूर होती जा रही है.
आज शहर के बाजार में प्याज 75 से 80 रुपये, आलू 40 रुपये, टमाटर 60 रुपये तथा फूल गोभी 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था. बाजार में बंध गोभी 60 रुपये प्रति किलो थी. जबकि लहसून 400 रुपये तथा धनिया पता 400 रुपये प्रति किलो की बिक्री हो रही थी. इस दौरान बाजार पहुंचे आम लोग विक्रेताओं से सब्जियों का भाव पूछते नजर आये. परन्तु उनके द्वारा किलो के साथ आधा किलो अथवा एक पाव समान की खरीददारी की जा रही थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।