उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टीनप्लेट मैदान से एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गौरव घोष (निवासी- नानक नगर, नामदा बस्ती) के रूप में हुई है। पुलिस की इस तत्परता से किसी बड़ी आपराधिक वारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
गोलमुरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीनप्लेट मैदान में कुछ युवक संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान गौरव घोष को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह हथियार वीर सिंह नामक व्यक्ति ने उसे रखने के लिए दिया था।
जेल भेजा गया आरोपी, अन्य की तलाश जारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को गौरव घोष को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
गोलमुरी पुलिस की सतर्कता से संभावित अपराध को समय रहते रोका जा सका। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन उद्देश्यों से यह हथियार रख रहा था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इस गिरफ्तारी से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सक्रियता स्पष्ट हुई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।