उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में हुए हादसे में मरे एक कर्मचारी के मामले की जांच को लेकर फैक्ट्री इन्स्पेक्टर विनीत कुमार बुधवार को कंपनी परिसर पहुंचे. उन्होंने जांच के दौरान सुरक्षा में कई चूक पाया, जिसके चलते ऐसी घटना हो गई.
उन्होंने बताया कि कंपनी ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा. ट्रायल करने वाली कंपनी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. ड्राइविंग लाइंसेस इसके चालक मुन्ना सिंह के नाम पर था, जो अभी जेल में बंद है.
विनीत कुमार ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दीहै. उन्होंने टाटा मोटर्स प्रबंधन को हिदायत दी है कि वे सुरक्षा के मानकों को ध्यान रखें. उल्लेखनीय है कि गत 8 जुलाई को प्लांट में हुए हादसे में एक कर्मचारी और एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान बाद में कर्मचारी अरूण कुमार सिंह की मौत हो गई थी, जबकि अधिकारी अनिल कुमार का इलाज चल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।