उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक गोविंद विद्यालय तमोलिया के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में वार्षिक विज्ञान, कला, खेल-कूद, सामाजिक ज्ञान और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपनी उत्कृष्ट और सृजनात्मक परियोजनाओं का प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनी का उद्घाटन
इस भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज कुमार यादव (सोशल वर्कर, उद्यमी, और स्पोर्ट्समैन), तथा विशिष्ट अतिथि मुक्तार आलम, एजाज़ अहमद, नरेश कुमार और शकील मेहदी ने दीप जलाकर और फीता काटकर किया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या कृष्णा मोदक, हेड ऑफ HOD नौशाद रजिया, सीनियर कोऑर्डिनेटर हेर्विंदर कौर, जूनियर कोऑर्डिनेटर शबाना परवीन, हिंदी माध्यम की प्राचार्या सुनीता त्रिपाठी तथा अन्य अतिथिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अभिभावकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा. सभी विषयों के HOD की देखरेख में छात्रों ने अपने परियोजनाओं को प्रस्तुत किया.
प्रदर्शित परियोजनाएं और उनके मूल्यांकन
इस वर्ष कुल 518 परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया, जिनमें भौतिकी (18), रसायन विज्ञान (17), जीव विज्ञान (26), गणित (47), सामाजिक विज्ञान (20), अंग्रेजी (30), हिंदी (26), संस्कृत (10), उर्दू (17), खेलकूद (7), हस्तशिल्प (229), वाणिज्य (6), और कंप्यूटर साइंस (28) शामिल थे. इन परियोजनाओं का मूल्यांकन विभिन्न स्कूलों से आए निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया और उत्कृष्ट परियोजनाओं को पुरस्कृत किया गया. यह प्रदर्शनी न केवल छात्रों की सृजनात्मकता और मेहनत का प्रतीक थी, बल्कि इसने उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को दिखाने का एक मंच भी प्रदान किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने मिलकर इसे एक यादगार और सफल आयोजन बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।