the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर में ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन सीटें अलॉट होने के बाद अब 10 अगस्त से संस्थान में विद्यार्थियों को फिजिकल रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है। 10 से 14 अगस्त तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। इसके लिए एनआईटी जमशेदपुर डीन एकाडेमिक्स की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। गौरतलब हो कि संस्थान के बीटेक कोर्स में कुल सीटों की संख्या 751 होगी, जिसमें से 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी। यानी लगभग 20 फीसदी सीटें लड़कियों के नाम होंगी। इसके अलावा लड़कियां ओपेन केटेगरी में भी दाखिला ले सकती हैं।
एनआईटी जमशेदपुर में जेईई मेन्स की रैंकिंग के आधार पर नामांकन लिए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। 21 जुलाई को तीसरे व अंतिम राउंड की काउंसिलिंग होगी। इसके बाद 25 जुलाई को शाम पांच बजे तक प्रथम से तीसरे काउंसिलिंग तक में शामिल छात्रों को एनआईटी में ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी है। 26 जुलाई को नामांकित विद्यार्थियों को इंटर्नल स्लाइडिंग का विशेष मौका मिलेगा। इंटर्नल स्लाइडिंग मतलब विद्यार्थियों को मिलने वाला वह मौका, जिससे विद्यार्थी नामांकन के बाद अपना ब्रांच अपग्रेड कर सकते हैं, यानी उन्हें अपना ब्रांच बदलने का मौका मिल सकता है। इस दौरान विद्यार्थियों कम रैंक वाले ब्रांच से बेहतर रैंक वाले ब्रांच में जाने का मौका मिलता है। हालांकि, इसमें शर्त यह कि यह स्लाइडिंग की सुविधा संस्थान में सीटें खाली रह जाने की स्थिति में उपलब्ध होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी छात्र को तीन काउंसिलिंग के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नामांकन मिला है और किसी छात्र ने कंप्यूटर साइंस की सीट छोड़ दी है, तो उस खाली सीट पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला ले चुके विद्यार्थियों को स्लाइड कर दाखिला मिल सकता है। आम तौर पर सीटें तब खाली होती हैं, जब काउंसिलिंग के दौरान सीट आवंटित होने के बाद विद्यार्थियों को दूसरे बड़े संस्थान में नामांकन का मौका मिल जाता है। सो, इस बार इंटर्नल स्लाइंडिंग का विकल्प विद्यार्थियों को दिया जा रहा है।
एनआईटी में रिसर्च स्कॉलर को भी बनानी होगी बायोमेट्रिक हाजिरी
एनआईटी जमशेदपुर में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी सिस्टम एक जुलाई से अनिवार्य कर दिया गया है। इस दायरे में संस्थान के निदेशक भी आएंगे। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया कि संस्थान के सभी एकेडमिक स्टाफ दोपहर 12 से 3 बजे तक एक बार हाजिरी बनाएंगे। वहीं, संस्थान में रिसर्च कर रहे स्कॉलर को भी बायोमेट्रिक हाजिरी बनानी होगी। इनके अलावा संस्थान के ऑफिसर, टेक्निकल स्टाफ एवं एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ के लिए रोज दो बार बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य है। इन्हें सुबह 8 और शाम 5 बजे दो बार हाजिरी बनानी होगी, जबकि संस्थान के निदेशक, डिप्टी निदेशक और रजिस्ट्रार के लिए संस्थान में दो बार रोज बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने की व्यवस्था तय की गई है। हालांकि, इनके लिए समय निर्धारित नहीं किया गया है।ई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<