उदित वाणी, जादूगोड़ा: जंगलों में भोजन की कमी के कारण हाथी अब गांवों की ओर रुख कर रहे हैं और लगातार तबाही मचा रहे हैं. बीती रात करीब 9:30 बजे डोमजूड़ी गांव में हाथियों का आतंक देखने को मिला.
भूख मिटाने के लिए हाथी माझी टोला पहुंचे, जहां एक घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और आंगन में रखा धान खा गए. आगे बढ़ते हुए रास्ते में बाधक बने रास बिहारी दास की मिट्टी की चारदीवारी को गिरा दिया. इसके बाद जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास के घर के लोहे के गेट को तोड़कर हाथी घर के भीतर घुस गए.
हाथियों को घर में घुसते देख हिरण्यमय दास ने किसी तरह भागकर जान बचाई. भागने के दौरान हाथियों ने सीमेंट की दीवार गिरा दी और फिर सोलर पावर प्लांट के रास्ते जमशेदपुर प्रखंड के खैरबनी गांव की ओर बढ़ गए. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत है.
मुखिया अनीता मुर्मू की पहल से वन विभाग सक्रिय
डोमजूड़ी पंचायत की मुखिया अनीता मुर्मू को हाथियों की दस्तक की खबर मिलते ही उन्होंने तुरंत डीएफओ आलम अंसारी और जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से संपर्क किया. इसके बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और पूरी रात हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए रखी.
वन विभाग की टीम ने हाथियों को सुरक्षित स्थान की ओर मोड़ने में सफलता पाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
रेंजर से नहीं हुआ संपर्क, जिला परिषद सदस्य ने जताई नाराजगी
जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास ने आरोप लगाया कि हाथियों के हमले को रोकने और उन्हें जंगल की ओर भेजने के लिए उन्होंने मानगो वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन पूरी रात फोन नहीं लगा.
उन्होंने इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारी ऐसे संवेदनशील समय में भी उपलब्ध नहीं रहते, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर सफाई देते हुए रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र से बाहर थे और हाथी के मूवमेंट की जानकारी नहीं थी.
महेश्वर मुर्मू के दो बोरा धान खा गए हाथी
तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटे तालसा गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथी खुखड़ाडीह गांव होते हुए डोमजूड़ी पहुंच गए. यहां हाथियों ने महेश्वर मुर्मू के घर की खिड़की तोड़ दी और वहां रखा दो बोरा धान समेत आंगन में रखा अनाज चट कर गए.
पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. वहीं, जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास ने भी ग्रामीणों के नुकसान की भरपाई की मांग उठाई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।