उदित वाणी जमशेदपुर : जी हां, सावन का महीना हरियाली, ताजगी और झमाझम बारिश के साथ हां ही मौज मस्ती का भी होता है। ऐसा ही मौज मस्ती भरा कार्यक्रम” अमृत वर्षा “का सावन महोत्सव के रूप में डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित किया गया।
इस रंगारंग कार्यक्रम में कई प्रकार के कार्यक्रम, गीत, मेहंदी, अंताक्षरी के साथ ही विभिन्न प्रकार के आयोजनों का कार्यक्रम में स्थान दिया गया। निर्णायक की भूमिका में डीबीएमएस कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, उप प्राचार्य डॉक्टर मोनिका उप्पल, अंजलि गणेशन थीं।
अध्यापिकाओं ने पूरे कार्यक्रमों का निर्देशन किया उनमें पामेला घोष दत्ता, अर्चना राज, पूनम कुमारी, ईवा शिप्रा मुंडू, मौसमी दत्ता, गायत्री कुमारी, कंचन तिवारी और डॉ. अरुण सज्जन का की उपस्थिति रही। कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धरमराजन, उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल और अंजलि गणेशन ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित मेहंदी प्रतियोगिता, दुपट्टा को विभिन्न रंगों में रंगने कार्यक्रम, गीत अंताक्षरी, नृत्य और साथ ही साथ सात्विक भोजन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने पूरे मौज मस्ती के साथ अपनी कलाकारी की सुंदर प्रस्तुति की।
इस प्रतियोगिता में सात्विक फूड प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान सौम्या और निधि रही द्वितीय स्थान पर मीना और अश्विता थी, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता, द्वितीय शगुफ़्ता, और सांत्वना पुरस्कार सोनी कौर दुपट्टा को रंग देने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेणुका द्वितीय स्थान समीक्षा को प्राप्त हुआ। प्रतियोगियों को श्रीप्रिया धरमराजन और डॉ मोनिका उप्पल ने सम्मानित किया तथा उन्हें इस प्रकार के हौसले के प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
धन्यवाद ज्ञापन खुशबू मिश्रा ने किया तकनीकी सहायक के रूप में सुदीप प्रमाणिक और वाद्य यंत्र के लिए जूलियन अंथोनी का सहयोग प्राप्त हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे जिनमें ललित किशोर वीरेंद्र पांडे अभिजीत दे और जूलियन अंथोनी विशेष रूप से उल्लेखनीय थे।
कार्यक्रमों के निर्देश में पामेला घोष दत्ता, अर्चना राज, पूनम, कंचन कुमारी, ईवा शिप्रा, अमृता चौधरी, गायत्री कुमारी, मौसमी दत्ता और डॉ अरुण सज्जन का सहयोग प्राप्त हुआ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।