the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य डा. एके झा की ओर से गुरुवार को स्पेशल कोच नरेन्द्र हांसदा एवं सहायक हेड डेलीगेट, सतबीर सिंह सहोता का स्वागत शॉल ओढ़ाकर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि एलबीएसएम कॉलेज के विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं।
मौके पर सतबीर सिंह सहोता ने नरेन्द्र हंसदा के विषय में बताया कि वे रोज 3 बजे सुबह साइकिल से घर से चलकर जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लिए निकलते हैं और 4.30 बजे कॉम्प्लेक्स में हाजिर हो जाते थे। वे साइकिल से पुनः चांडिल जाकर लौटते एवं साइकिल से ही घर जाकर कॉलेज आते थे। एक दिन में वे 120 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। नरेन्द्र के काम के प्रति समर्पण के चलते ही इन्होंने स्पेशल ओलंपिक बर्लिन (जर्मनी) में 190 देशों के बीच कठिन स्पर्धा में 6 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इनके काम के प्रति समर्पण दूसरे के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज अरविन्द प्रसाद पंडित ने बताया कि कॉलेज के अन्दर खेलकूद का ग्राउंड एवं स्टूडेंट्स की रुचि के चलते विद्यार्थी नए कीर्तिमान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाते जा रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. अजय वर्मा, डॉ. दीपक मित्रा, बिनोद कुमार, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ. रानी आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<