उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील टीम का नेतृत्व यूनियन उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने किया जमशेदपुर क्रॉस लर्निंग के एक भाग के रूप में टाटा स्टील की शीर्ष सुरक्षा मानक समिति ने टाटा मोटर्स प्लांट पुणे का दौरा किया. टाटा मोटर्स यूनियन और एचआर टीम ने टाटा स्टील की टीम का स्वागत किया. यूनियन टीम का नेतृत्व अध्यक्ष सचिन और एचआर प्रमुख श्री बिंद्रा ने किया.
टाटा स्टील की टीम में शामिल यूनियन उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने बताया कि टाटा मोटर्स जेएलआर प्लांट बहुत अच्छा काम कर रहा है. जगुआर और डिस्कवर वाहनों की मांग बहुत अधिक है. इसके अलावा हैरियर ईवी संस्करण 2025 में लांच किया जाएगा और पंच ईवी जल्द ही आएगा.
उन्होंने 2030 तक कार्बन न्यूट्रल लक्ष्य भी रखा. आलम ने टाटा स्टील सुरक्षा और यूनियन-प्रबंधन संयुक्त परामर्श की सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में बताया. टाटा स्टील टीम में यूनियन उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, एनके मिश्रा, माइंस संघ यूसीएम के सचिव राजेश सिंह, राहुल कुमार और सुरक्षा विभाग से श्री पटेल शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।