उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन ने कहा कि कंपनी नेट जीरो कार्बन को लेकर कटिबद्ध है. नरेन्द्रन शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन की शीर्ष कमेटी जेसीसीएम की बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने टाटा स्टील के ग्रीन और क्लीन स्टील के बारे में बताया और कहा कि जीरो कार्बन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें आगे बढ़ना होगा. उन्होंने स्टील इंडस्ट्री की चुनौतियों से भी कमेटी के सदस्यों को आगाह किया और कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें अपनी लागत को कम करना होगा.
बैठक में कर्मचारियों के कई अहम मुद्दे पर भी चर्चा हुई, जिसमें टीआरएम के तहत कर्मचारियों के क्वार्टर में तेजी से काम करने, मूलभूत सुविधाओं के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से जरूरी कार्य को एनडीजे के साथ जोड़ना, फ्लैट कॉम्प्लेक्स की मरम्मती करना, टीएमएच की सुविधाओं के विस्तार के साथ इसकी सेवा में सुधार करना शामिल रहा.
बैठक में यूनियन की ओर से सीएसडब्ल्यू कमेटी के सीएसआर और वोलेंटरिज्म पर किए गए उत्कृष्ट कार्य पर एक प्रेजेन्टेशन भी दिया गया. साथ कंपनी के वीपी और यूनियन के कमेटी मेंबरों के बीच वार्ता करने पर भी सहमति बनी. बैठक में यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, संजय कुमार सिंह समेत प्रबंधन और यूनियन के अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।