उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) अजय सिंह पर एक विवाहित महिला ने बलात्कार की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है. इस घटना से पुलिस विभाग, महिला समिति और स्थानीय समाज में आक्रोश फैल गया है. महिला का आरोप है कि अजय सिंह ने उसे घर से जबरन उठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया.
घटना का विवरण
महिला, जो गुवा खदान में कार्यरत एक ठेका श्रमिक की पत्नी है, ने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर की रात 10 से साढ़े 10 बजे के बीच हुई. उसके पति रात्रि पाली की ड्यूटी पर थे, और वह घर पर अकेली थी.
अजय सिंह ने घर आकर महिला को बताया कि उसका पति उसकी हत्या की साजिश कर रहा है और उसकी सुरक्षा के लिए उसे भेजा गया है. महिला को मोटरसाइकिल पर बिठाकर गुवा एरोड्रम के सुनसान इलाके में ले जाया गया. वहां, अजय सिंह ने अश्लील बातें कीं और जबरदस्ती करने की कोशिश की. महिला ने समझदारी से ठंड का बहाना बनाकर उसे घर लौटने को राजी किया.
महिला ने दी धमकी, आरोपी हुआ फरार
जब आवासीय क्षेत्र के पास पहुंचे, तो महिला ने शोर मचाने की धमकी दी, जिससे डरकर अजय सिंह वहां से भाग निकला.
रिश्वत मांगने का भी आरोप
इस घटना के बाद, अजय सिंह ने महिला के पति को फोन कर 20,000 रुपये की मांग की. महिला और उसके पति को इस साजिश का पता तब चला जब पति ने उससे पूछताछ की. 2 और 5 जनवरी को आरोपी ने फिर से फोन कर पैसे मांगे, जिससे महिला और उसके पति ने घटना का खुलासा किया.
निलंबन और विभागीय कार्रवाई
स्थानीय लोगों के आक्रोश और घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एएसआई अजय सिंह को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।