उदित वाणी, जमशेदपुर: भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती समारोह के तहत 29 जुलाई को गोपाल मैदान में एक एयरो मॉडलिंग शो का आयोजन किया जाएगा.
सुबह 9 बजे से 10:30 बजे के बीच होने वाला कार्यक्रम जमशेदपुर के सभी नागरिकों के लिए खुला है. एयरो मॉडलिंग शो इंटरैक्टिव डिस्प्ले और उल्लेखनीय मॉडल विमानों की एक शानदार प्रदर्शनी है. बहुप्रतीक्षित शो में प्लेन नाइट्रो इंजन, टरबाइन इंजन से लेकर इलेक्ट्रिक इंजन तक विभिन्न आकार और प्रकार के लगभग 12 मॉडल विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा.
कुछ मॉडलों को प्रदर्शित करने और उड़ाने के लिए जमशेदपुर और कोलकाता की टीम एक साथ मिल रही है. इसमें विमानों और अन्य मॉडलों का स्थिर प्रदर्शन भी होगा. शो के दौरान फन क्यूब, स्लो स्टिक और ट्विन इलेक्ट्रिक जैसे विमान उड़ाए जाएंगे. इसके अलावा इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और अन्य स्थानों पर विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 29 जून की सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया जा रहा है जो जमशेदपुर के नागरिकों के लिए खुला रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।