उदित वाणी, चांडिल: सोमवार को चौका थाना अंतर्गत एनएच 33 पर पोड़का स्थित जियो पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना में बाईक पर सवार बबलू गोप की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बबलू गोप चौका से शाम के समय अपने घर उरमाल के बागालडीह लौट रहा था. इसी क्रम में चांडिल से रांची की ओर जा रहे ट्रेलर ने 35 वर्षीय बबलू गोप को चपेट में ले लिया. जिससे बाईक सवार बबलू गोप की मौके पर ही मौत हो गई. बबलू गोप चालक का कार्य करता था.
उक्त घटना शाम के लगभग 6 बजे की बताई जाती है, दुर्घटना के तुरंत बंद स्थानीय लोगों की सूचना पर चौका पुलिस पहुंची जहां मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई वहीं ट्रेलर को भी जब्त कर ली गई है. जानकारी के अनुसार कल मृतक के शव का पोस्टमार्टम सरायकेला स्थित सदर अस्पताल में होगा जिसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।