the_ad id="18180"]
उदित वाणी,जमशेदपुर : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त करने के बाद बी ए कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीएसीइटी), घुटिआ , जमशेदपुर में इस वर्ष 2023 से तीन ब्रांच में 3 – वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है जिसमे सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग शामिल है। इन तीनो ब्रांच के लिए एआईसीटीई के द्वारा 60 – 60 सीटों की मान्यता दी गयी है। बीएसीइटी में इस समय डिप्लोमा के अलावा 4 – वर्षीय बी टेक तथा 3 – वर्षीय बीबीए एवं बीसीए कोर्स का सञ्चालन किया जा रहा है।
बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी एन चौधरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी एवं उच्च शिक्षा से वंचित अंतिम पायदान के युवाओं को भी कम से कम लागत में शिक्षित करने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। 2023 – 24 सत्र में बीबीए, बीसीए एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी अपना नामांकन कर सकें इसके लिए संस्थान ने न्यूनतम शुल्क की व्यवस्था की है जिससे ऐसे विद्यार्थी लाभान्वित होकर अपने सपनों को साकार कर सकें। संस्थान के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की जाएगी। इस प्रेस विज्ञप्ति में संस्थान के महासचिव सी पी एन सिंह, कोषाध्यक्ष विवेकानंद एवं कॉलेज की प्रधानाध्यापिका अनुमिता सेन गुप्ता भी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<