उदित वाणी, जमशेदपुर: पंचकुला गोल्फ क्लब के रहने वाले एमेच्योर अनंत सिंह अहलावत ने जमशेदपुर के गोलमुरी गोल्फ कोर्स में खेले जा रहे टाटा स्टील पीजीटीआई क्वालीफाइंग स्कूल 2025 में अंतिम क्वालीफाइंग चरण के तीसरे राउंड के बाद चार अंडर 67 का ठोस कार्ड बनाकर दो शॉट की बढ़त के साथ कुल 15 अंडर 198 का स्कोर बनाया. पहले राउंड के लीडर पुणे के दिव्यांश दुबे (68) और दूसरे राउंड के लीडर गुरुग्राम के अंकुर चड्ढा (70) 13-अंडर 200 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. 28 वर्षीय अनंत सिंह अहलावत (67-64-67), जो दूसरे स्थान पर थे और बढ़त से एक शॉट दूर थे, ने दिन की शुरुआत कुछ बेहतरीन बंकर शॉट्स के साथ की, जिन्होंने दूसरे और चौथे होल में बर्डी स्थापित की और तीसरे होल पर उनकी बोगी को नकार दिया.
गोलमुरी में दो सहित पांच शौकिया खिताबों के विजेता अनंत ने फिर एक और बोगी की कीमत पर अपने कार्ड में चार और बर्डी जोड़ लीं. पूर्व अखिल भारतीय एमेच्योर चैंपियन और राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनंत ने कहा, “मैं पूरे सप्ताह अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और इस स्पर्धा में अब तक मेरे पास औसतन 15 से 16 ग्रींस हैं. पुट भी तेज रहा क्योंकि मैंने आज 32 पुट लगाए और दूसरे राउंड में 29 पुट लगाए. महत्वपूर्ण बात यह है कि मैंने इस सप्ताह अब तक केवल चार बोगी गिराई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।