उदित वाणी, आदित्यपुर: ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (एआईयूटीयूसी) ने श्रमिक विरोधी चारों श्रम संहिता को रद्द करने की माँग की है. इस संबंध में आज आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 चौक पर आहूत नुक्कड़ सभा में स्थायी प्रकृति के काम में ठीकेदारी प्रथा बन्द करने, स्कील वर्कर्र को सरकारी कर्मचारी की मान्यता व सुरक्षा देने, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र सहित राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्र में इएसआई/पीएफ की सुविधा अनिवार्य रुप से लागू करने, लगातार महंगी होती बिजली टेरिफ व स्मॉर्ट प्रीपेड मीटर को रद्द करने तथा सभी स्कील वर्कर को रिटायरमेंट लाभ के रुप में एकमुश्त 5 लाख रुपया देने की माँग शामिल है.
नुक्कड़ सभा में आशीष कुमार धर, विशाल वर्मन, संजय यादव, संतोष कुमार, चंदन मित्रा, तारा मुखी, अवधेश सिंह, रोहित शर्मा, अनारस तिवारी, बिपिन कुमार सिंह, राजकुमार राय, पप्पू मुखी, लीली दास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।