उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर पेबको मोटर्स के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई. प्रातः 9.15 बजे एक अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान शास्त्रीनगर निवासी गुरुशरण सिंह के रूप में हुई है. वह आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाइको कंपनी में काम करने के लिए जा रहे थे, जब यह दुर्घटना घटित हुई.
हाइवा चालक फरार, सड़क पर जाम
घटना के बाद हाइवा चालक घटनास्थल से फरार हो गया. दुर्घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे यातायात में भारी परेशानी हुई. सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस को मृतक के परिजनों और स्थानीय नागरिकों का आक्रोश झेलना पड़ा.
परिजनों का प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
परिजन और स्थानीय लोग मृतक के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वे फरार हाइवा चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन उनकी मांग थी कि दोषी चालक को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दी जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।