उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के बारीडीह चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का बैनर फाड़े जाने और उसे झामुमो कार्यालय के पास फेंकने को लेकर विवाद गहरा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि यह हरकत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है.
झामुमो कार्यकर्ताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जानबूझकर पार्टी के बैनर को फाड़ा और उसके बाद उसे झामुमो कार्यालय के पास फेंक दिया. इसके साथ ही उन्होंने उस स्थान पर आम आदमी पार्टी का बैनर भी लगा दिया है. इस घटना को लेकर माहौल गरमा गया है और राजनीतिक तनाव का माहौल बन गया है.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने इस मामले को गंभीर बताते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी की ओर से इस आरोप पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. प्रशासन ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।