उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करने और गर्भवती होने पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाते हुए पोटका के बांगो निवासी लक्ष्मण गोप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 2021 से 2025 तक आरोपी ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब वह गर्भवती हुई तो शादी से मुकर गया। पीड़िता के अनुसार, पहले दोनों के बीच दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। इसी दौरान आरोपी ने उसे शादी का भरोसा देकर संबंध बनाए।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।