उदित वाणी, जमशेदपुर: 77वें धर्म सास्था प्रीति समारोह के तहत मंगलवार सुबह पारंपरिक महा गणपति हवन के बाद तीसरे दिन भी कौमरम पूजा जारी रही. 32 वेद पंडितों ने मूल मंत्र जाप और हवन कराया. फिर हवन में पूर्णाहुति भी दी गई. सभी पूजा और हवन मुख्य पुजारी विजय भानु के मार्गदर्शन में मंदिर के अध्यक्ष पीएन शंकरन द्वारा किया गया. महाआरती दिखाने के बाद मंदिर के सदस्यों द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया.
शाम को श्री भगवती सेवा पूजा की गई और महिला सदस्यों ने श्री महिषासुर मर्दिनी श्लोक और श्री लक्ष्मी और श्री सरस्वती पर कई स्तोत्रों का पाठ किया. महा दीपाराधना करने के बाद वेद पंडितों ने रुद्र क्रमार्चन और चारों वेदों का मंत्रोच्चार किया. मौके पर एन राममूर्ति, अध्यक्ष, बी सुब्रमण्यन, सचिव, ए एस विश्वेश्वरन, कोषाध्यक्ष, के एस नारायण, एस शिवकुमार, एस श्रीनिवासन, जी शिजुलल, एस वेंकटरमन आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।