
उदित वाणी, मुसाबनी : आईआरबी-2 चाईबासा के मुसाबनी मुख्यालय कैंप में तैनात जवान सुधीर कुमार (28 वर्ष) की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा मुसाबनी-घाटशिला मुख्य मार्ग पर स्थित ताजमहल होटल के पास शाम करीब 4:30 बजे हुआ.
ड्यूटी के बाद साइकिल से लौट रहे थे घर
सुधीर कुमार ड्यूटी खत्म करने के बाद साइकिल से शास्त्री नगर स्थित अपने किराए के मकान जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
ट्रक के पहिए तले कुचले गए जवान
टक्कर लगते ही सुधीर साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए. सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने रोका ट्रक, पुलिस ने कब्जे में लिया वाहन
घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोक लिया. सूचना मिलते ही मुसाबनी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया.
शव अस्पताल भेजा गया, एक साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने सुधीर के शव को अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वे बिहार के भोजपुर जिले के जहनपुर गांव के निवासी थे और वर्ष 2019 में आईआरबी में भर्ती हुए थे. एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।