उदित वाणी, सरायकेला: खनन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ क्षेत्र में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार तड़के जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना अंतर्गत वीरडीह नदी घाट पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 17,500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया गया.
देर रात कांड्रा-चौका मार्ग पर औचक जांच
इसके पूर्व, सोमवार देर रात कांड्रा-चौका मार्ग पर भी खनन विभाग ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयरन और बालू लदे वाहनों के दस्तावेजों की गहन जांच की गई. हालांकि, किसी भी वाहन में अवैध खनिज परिवहन का मामला सामने नहीं आया.
खनन विभाग की सख्ती, पर बालू माफिया सक्रिय
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सत्पथी ने कहा कि अवैध खनिज खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. हाल के दिनों में विभाग ने कई सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन इसके बावजूद बालू माफिया बेखौफ होकर गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।