उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिले में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की. जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 15.3 एकड़ अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. पुलिस द्वारा किए गए इस अभियान में न केवल अफीम की खेती नष्ट की गई, बल्कि नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
कौन-कौन से क्षेत्रों में हुआ अभियान?
इस अभियान के तहत पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने जिले के प्रमुख थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की.
चौका थाना क्षेत्र: चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में एसएसबी मतकमडीह की कंपनी और चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो ने मिलकर हेसाकोचा और टुडू में करीब 3.5 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया.
खरसावां थाना क्षेत्र: खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में पतपत गांव में 8 एकड़ क्षेत्र में अफीम की खेती नष्ट की गई.
कांड्रा थाना क्षेत्र: कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू के नेतृत्व में शारदाबेड़ा गांव में 1.5 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गई.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र: ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में सपारूप गांव में 1 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गई.
दलभंगा ओपी थाना क्षेत्र: दलभंगा ओपी प्रभारी रबिन्द्र मुण्डा के नेतृत्व में विजार और लिपीजारी गांव में 1.3 एकड़ भूमि पर अफीम की खेती नष्ट की गई.
जागरूकता अभियान की आवश्यकता
पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में नशीले पदार्थों के खरीद-बिक्री और खेती की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया. यह अभियान न केवल पुलिस की कार्रवाई को प्रभावी बनाता है, बल्कि ग्रामीणों को अफीम जैसी नशीली चीजों के खतरों से भी अवगत कराता है.
इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध अफीम की खेती और नशीले पदार्थों के खिलाफ उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।