उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित P&M Mall के बाहर गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद मारपीट में बदल गया. स्थानीय निवासी मुकेश झा और सुमित तिवारी जब मॉल के बाहर वाहन खड़ा कर अंदर जा रहे थे, तभी पार्किंग कर्मी ने उन्हें रोकते हुए शुल्क पहले देने की बात कही.
शुल्क देने की बात पर भी नहीं माने पार्किंगकर्मी
मुकेश झा ने कर्मी को आश्वस्त किया कि वे लौटते समय शुल्क अदा करेंगे, परंतु पार्किंगकर्मी ने जबरन रोकने और दबाव बनाने की कोशिश की. बात इतनी बढ़ गई कि उक्त कर्मचारी ने कथित रूप से फाइबर की रॉड से मुकेश झा पर हमला कर दिया.
पुलिस में शिकायत, उपायुक्त से भी की जाएगी शिकायत
घटना के बाद मुकेश झा ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे इस मामले को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराएँगे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.
पार्किंग की अव्यवस्था बनी शहरवासियों के लिए सिरदर्द
स्थानीय लोगों के अनुसार शहर के कई मॉल और सार्वजनिक स्थलों पर पार्किंग व्यवस्था अव्यवस्थित है. अनेक पार्किंग ठेकेदार ऐसे युवकों को काम पर रखते हैं जो नशा करने के आदी हैं. इस कारण आए दिन मारपीट की घटनाएँ सामने आती रहती हैं. यह स्थिति न केवल कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाती है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा पर भी खतरा बन चुकी है.
क्या कहता है प्रशासन?
अब सवाल उठता है कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर प्रशासन क्या कदम उठा रहा है. क्या पार्किंग ठेकों की नियमित निगरानी होती है? और यदि नहीं, तो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से कैसे बचा जा सकेगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।