उदित वाणी, रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र के मां होटल के सामने आईसीआईसीआई कैश वैन को अगवा कर 5 करोड़ 17 लाख रूपये कैश के साथ 1.5 किलो सोना लूटने के सनसनीखेज मामले में जेल में बंद कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन को रांची की निचली अदालत ने बरी कर दिया. अपर न्यायायुक्त आनंद प्रकाश की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में कुंदन पाहन को बरी किया. इस मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा 6 गवाहों की गवाही दर्ज कराई गई थी. लेकिन सभी गवाह मुकर गये और लूटकांड में कुंदन पाहन के शामिल होने से इंकार कर दिया. गवाहों ने कुंदन पाहन को पहचाने से भी इनकार कर दिया.
ज्ञात हो कि तमाड़ थाना क्षेत्र के मां होटल के सामने 21 मई 2008 को जमशेदपुर से रांची लाने के क्रम में ड्राइवर व सुरक्षाकर्मियों के चाय-नाश्ते के लिए वाहन से उतरने के बाद नक्सलियों ने आईसीआईसीआई बैंक के कैश वैन को ही अगवा कर लिया था और पहाड़ के तलहटी में जाकर वैन में रखें ट्रंक को तोड़कर 5 करोड़ 17 लाख रूपये नगद समेत डेढ़ किलो सोना लूटकर सनसनी फैला दिया था. तब इस लूटकांड को कुंदन पाहन के नेतृत्व में अंजाम देने की जोरदार चर्चा थी. परंतु अब अदालत ने पाहन को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.
वहीं नक्सली कुंदन पाहन पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड, सांसद सुनील महतो की हत्या, डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह समेत 6 पुलिस कर्मियों की हत्या, इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार की हत्या, चाईबासा के बलिवा में पुलिस और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में 35 पुलिसकर्मियों की हत्या कर हथियार लूटने के गंभीर आरोप अदालत में लंबित है. कुंदन पाहन के खिलाफ अपहरण, हत्या, लूट जैसे 100 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।