- हथियारबंद चार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए चेहरे
उदित वाणी, जमशेदपुर: बिरसानगर थाना अंतर्गत जोन नंबर-10 स्थित आदर्श पथ के वरदान कॉलोनी में सोमवार रात करीब नौ बजे रिटायर्ड शिक्षिका के घर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. बेल्डीह स्कूल की पूर्व शिक्षिका मैरी मिंज (पति मृणाल कांति मिंज) के घर पर बाइक सवार चार हथियारबंद युवक धावा बोले और उन्हें व किरायेदार निरंजन आइंद को बंधक बनाकर लाखों की संपत्ति लूट ले गए.
पीड़िता मैरी मिंज ने बताया कि घटना के समय उनके पति बाहर गए हुए थे. वह निरंजन आइंद के साथ बैठक में थीं, तभी दो बाइक पर सवार चार युवक घर में घुस आए. हथियार दिखाकर दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर को खंगाल डाला. अलमारी से करीब आठ से नौ लाख रुपये मूल्य के गहने और 50 हजार रुपये नकद निकाल कर फरार हो गए. लुटेरे लगभग आधे घंटे तक घर में मौजूद रहे.
मैरी मिंज के अनुसार, आरोपी बार-बार ‘श्रेया’ नामक युवती के बारे में पूछताछ कर रहे थे. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि उनके पति पहले एक मेडिकल शॉप चलाते थे, जो अब बंद हो चुका है.
घटना की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानेदार गुलाम रब्बानी ने बताया कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है, जिसमें चारों युवकों के फुटेज मिले हैं. सभी ने चेहरे पर मास्क पहन रखा था. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि चार संदिग्ध युवकों की पहचान के प्रयास जारी है जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।