उदित वाणी, रांची: रामनवमी जुलूस के पहले हजारीबाग में प्रसिध्द मंगला जुलूस के दौरान मंगलवार की देर रात को दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई. बताया गया कि मस्जिद रोड में कुछ उपद्रवी तत्वों ने जुलूस के दौरान जमकर पत्थरबाजी की. जबकि स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाने बजाने को लेकर विवाद खड़ा हुआ. पत्थरबाजी की घटना से कई लोगों को चोटें आई. इसके बाद मंगला जुलूस में भगदड़ मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह और वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे. जिला के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया.
विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए लाठी चार्ज किया और जब मामला शांत नहीं हुआ, तो पुलिस ने आंसू गैस और उग्र भीड़ को नियुत्रित करने के लिए पुलिस ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की. विवाद के बाद रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के प्रमुख लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया. रात 12 बजे तक इस विवाद को लेकर अफरा तफरी की स्थिति मची थी. इस घटना के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर पुलिस और प्रशासन ने गश्ती बढ़ा दी. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.
शहर के रोड और जामा मस्जिद रोड में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हजारीबाग क्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार ने कहा कि शहर में मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. वहीं हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने मामले को संसद में उठाया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में पहले से ही इस बात की डर थी. पुलिस प्रशासन को पहले से ही चौकस रहना चाहिए था. जयसवाल ने कहा कि कब तक हिंदू समाज सहनशीलता का परिचय देता रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।