उदित वाणी, जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूछताछ के लिए बुलाए गए आरोपी अनिल महतो ने थाने के बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में अनिल महतो को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक अनिल महतो आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 7 का निवासी था और आदित्यपुर शर्मा मार्केट में ‘महिला लेडीज कॉर्नर’ व ब्यूटी पार्लर का संचालक था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिल महतो को एक नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंध के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान मौका पाकर उसने कंबल फाड़कर फांसी लगा ली।
घटना के संबंध में सरायकेला के SDPO समीर सवईया ने बताया कि मृतक अनिल महतो का एक युवती से संबंध था। वहीं युवती द्वारा अपनी सौतेली मां के साथ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत पहले भी आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को अनिल महतो और नाबालिग युवती के रिश्ते का खुलासा हुआ था। SDPO ने बताया कि मृतक के खिलाफ युवती की मां ने भी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।