उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित यशपुर रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह एक महिला की सिरकटी लाश मिली थी. पुलिस ने महिला की पहचान की और मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 65 वर्षीय भवानी कैवर्तो के रूप में हुई है, जो सरायकेला के नारायणपुर की निवासी थी.
पोतों ने हत्या को अंजाम दिया
पुलिस जांच में यह पता चला कि भवानी कैवर्तो की हत्या उनके दो पोतों, लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने की थी. आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से तेजधार हथियार का इस्तेमाल करते हुए अपनी दादी की हत्या की. उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपनी दादी को डायन बिसाही के संदेह में मार डाला.
हत्यारे के पास से बरामद सबूत
पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तेज धारदार चापड़, बाइक और महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया है. पुलिस टीम में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण महतो और बुधन सिंह बोदरा शामिल थे, जिन्होंने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
क्या हैं डायन के संदेह के कारण?
आखिर क्या कारण था कि पोतों ने अपनी दादी को डायन समझकर उसकी हत्या कर दी? यह सवाल इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।