उदित वाणी, जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित श्रीनाथ रॉक गार्डन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने एक साथ दस फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिनमें से अधिकतर फ्लैट काफी दिनों से खाली पड़े थे. घटना के बाद सोसायटी के लोगों ने जमकर हंगामा किया और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम?
चोरों ने फ्लैटों को निशाना बनाकर नकदी और गहनों सहित लगभग 25 से 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया. लोगों का कहना है कि सोसायटी के मैनेजमेंट द्वारा हाल में फ्लैट का सर्वे किया गया था, जिसके दौरान चोरों ने रेकी की होगी.
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं
गोविंदपुर इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को ही दयाल सिटी में चार फ्लैटों में चोरी की गई थी, और अब श्रीनाथ रॉक गार्डन कॉम्प्लेक्स में यह बड़ी घटना सामने आई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त में कमी होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं.
फ्लैट मालिक और पुलिस की प्रतिक्रिया
जिन फ्लैटों में चोरी हुई है, उनके मालिक शहर से बाहर थे और उनकी देखरेख रिश्तेदार कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. चोरी की इस वारदात में तार कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार, एमएम महतो, पद्मलोचन मिश्र, अनिल कुमार सिन्हा, और राम कुमार सिंह के फ्लैट शामिल हैं.
लोगों में आक्रोश
घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोश का माहौल है. उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी की सुरक्षा के वादे पर भरोसा कर उन्होंने यहां फ्लैट खरीदे थे, लेकिन यहां भी चोरी हो गई. लोग पुलिस और मैनेजमेंट की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस की कार्रवाई
गोविंदपुर पुलिस का कहना है कि वह मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का मानना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले चोर वही हो सकते हैं जिन्होंने सोमवार को दयाल सिटी में चोरी की थी.
आवश्यक कदम उठाने की मांग
सोसायटी के निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है. वहीं, घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी संपत्ति की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।