उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर के इच्छापुर बस्ती स्थित विभा कुँज टावर में बीती रात एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई. चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट संख्या-403 में चोरों ने ताला काटकर घुसपैठ की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना मध्य रात्रि के बाद, लगभग 1:40 बजे घटी, जब चोर फ्लैट से नगदी और सोने-चाँदी के आभूषण लेकर आराम से फरार हो गए.
चोरी की घटना का विवरण
यह फ्लैट लक्ष्मी महतो और भुवनेश्वर के नाम पर है, जो घटना के समय सरायकेला स्थित अपने पैतृक गाँव हेसा गए हुए थे. महतो ने घटना के बाद बताया कि उनकी लगभग दो लाख रुपये की नगदी और लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सोने और चाँदी के आभूषण चोरी हो गए हैं.
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और फ्लैट का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।