उदित वाणी, घाटशिला : घाटशिला कॉलेज रोड स्थित रतन स्वीट्स में कार्यरत कारीगर की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत को लेकर मृतक के भाई जितेंद्र चौधरी एवं परिवार के अन्य लोगों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर मैनेजर ओर मालिक के खिलाफ आरोप लगाया हे. शिकायत की. शिकायत में जितेंद्र चौधरी ने एसएसपी को बताया कि उसका छोटा भाई28 वषी्रय छोटू चौधरी घाटशिला के श्री रतन स्वीट्स में पिछले चार वर्षा से स्थायी तौर पर काम कर रहा था.17 अप्रैल की सुबह भाई ने मां को फोन कर बचाओ- बचाओं की आवाज लगा रहा था. मां ने हमें घाटशिला जाने के लिए कहा पर मेरे पास बाइक नहीं था.
अपने साला का मोटर साइकिल लेकर गोविंदपुर जमशेदपुर से घाटशिला के उक्त मिठाई दुकान पहुंचा तो अपने भाई को मृत अवस्था में पाया. मेरा भाई बार-बार आवाज लगा रहा था कि रामू बचा लो यह आवाज थोडा देर तक आते रहा. क्योंकि जो फोन से भाई फोन किया था वह फोन नहीं कटा था. फोन चालू था फोन में बहुत लोग का आवाज आ रहा था. यह मौत संदिग्ध अवस्था में हुआ है. घटना के बाद भी सारे लोग तथा मैनेजर, राम भुई और मालिक पर संदेह है. इन सभी लोग उसकी मौत के जिम्मेदार है.
घटना के बाद वहां मैनेजर रामू भुई, टास्क नायक, उज्जवल प्रमाणिक, उमेश प्रातर, कृष्ण गोराई, जितेन महतो, कमलेश दास, परिमल दास, सैमसंग हांसदा, दुकान का मालिक किशोर कुमार सेन, उनका बेटा अभिजित कुमार सेन मौजूद थे. इन लोगो ने ही मिलकर घटना को अंजाम दिया है. जितेंद्र ने कहा है कि मेरा भाई ही मेरे मांता पिता और कुंवारी छोटी बहत का पालन-पोषण एवं देखभाल करता था. एसएसपी से आग्रह किया है कि मेरे समस्या को देखते हुए उचित जांच कर सभी दोषी लोगों पर उचित कानूनी कारवाई करने की कृपा की जाए और मेरे परिवार को न्याय मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।