उदित वाणी, कोलाबीरा : बिजली विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक जेइइ द्वारा 18 वर्षीय युवती के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने गम्हरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने व न्याय दिलाने की मांग की. आवेदन में युवती ने बताया कि 13 जनवरी को वह अपने मित्र के साथ गम्हरिया स्थित एक मैरिज हॉल में गयी थी. वहां उसकी मुलाकात उक्त युवक से हुई, जिसने अपने आप को सरायकेला बिजली विभाग का जेइइ बताया. इस दौरान युवती ने जब कहा कि मुझे भी नौकरी की तलाश है. तब युवक ने उसे बिजली विभाग में संविदा पर नौकरी दिलवाने की बात कही.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे का नम्बर आदान-प्रदान किया. इसके बाद युवक ने 28 जनवरी को फोन कर गम्हरिया स्थित एक होटल में बुलाया. वहां पहुंचने पर मुझे कमरे में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दिया. इसके बाद जबरन संबंध बनाकर विडियो भी बनाया. साथ ही किसी को बताने पर अश्लील विडिओ को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी. इसके बाद लगातार धमकी देने लगा. कुछ दिन बाद उसके द्वारा शादी करने की बात कही गयी. जब मैने शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी तो वह मुकर गया.
इसके बाद युवती अपने मित्र के साथ 21 फरवरी को साकची महिला थाना पहुंच इसकी शिकायत की. इस दौरान पुलिस ने उसे थाना बुलाकर पीआर बोंड भरवाकर छोड़ दिया गया. इसके बाद जब वह न्याय के लिए गम्हरिया थाना पहुंची तो गेट के पास युवक द्वारा कार से धक्का देकर घायल कर दिया गया. मामले को लेकर युवती ने गम्हरिया थाना में लिखित देकर न्याय दिलाने व कार्रवाई करने की गुहार लगायी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।