उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र में जान से मारने की नीयत से एक अप्रैल को मो. करीम पर की गई फायरिंग के मामले का आज सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने भंडाफोड़ कर दिया है. पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस मामले में आजादनगर चेपापुल के पास रहने वाले मो. ईमरान उर्फ विक्की को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.
शहर से भागने की फिराक में था आरोपी
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि ईमरान शहर छोड़कर भागने की फिराक में था. इसी बीच पुलिस टीम तमुलिया मोड़ पर पहुंची और उसे दबोच लिया. पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक हथियार और एक खोखा भी बरामद किया है.
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
इस सफल अभियान में पटमदा डीएसपी बच्चनदेव कुजूर, आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, एसआई मनीष कुमार राय, एसआई पवन कुमार, श्रीकांत कुमार, एएसआई अमित कुमार हेंब्रम, आरक्षी चंद्रशेखर राय, आरक्षी राम किशोर, गृहचालक प्रभु कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।