उदित वाणी, रांची: राजधानी रांची में सेना की खुफिया एजेंसी (मिलिट्री इंटेलिजेंस) और झारखंड एटीएस (एंटी टेररिज़्म स्क्वाड) ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर बूट़ी मोड़ क्षेत्र स्थित ‘श्री गणेश आर्मी स्टोर’ पर यह कार्रवाई की गई.
नकली वर्दियों का जखीरा बरामद
छापेमारी के दौरान सेना की नकली वर्दियों के अलावा बिना अनुमति के बनाए गए लड़ाकू कपड़े भी जब्त किए गए. बताया गया है कि इन नकली वर्दियों को आम लोगों को बेचा जा रहा था.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहराया संदेह
सूत्रों के अनुसार, इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनज़र यह मामला गंभीर रूप ले सकता है. ऐसी वर्दियों का उपयोग राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा किया जा सकता है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को सीधा खतरा उत्पन्न हो सकता है.
जांच के दायरे में साजिशकर्ता
मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं और उनके इरादे क्या थे. जांच एजेंसियां हर कोण से इसकी पड़ताल में जुटी हुई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।