उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर में ऑनलाइन ठगी और नकली नोट खपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस गोरखधंधे का पर्दाफाश सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी अमित चौहान ने किया है. अमित ने कई धमकियों की परवाह न करते हुए कपाली के डोबो से एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए युवक का नाम फैज मोहम्मद है, जो मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड का रहने वाला है.
नकली नोटों के साथ पकड़ा गया आरोपी
फैज मोहम्मद के पास से ‘चिल्ड्रन बैंक’ लिखे हुए सैकड़ों नकली पांच-पांच सौ के नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इन्हें जब्त कर फैज को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
कैसे करता था ठगी?
अमित चौहान ने बताया कि फैज मोहम्मद पांच प्रतिशत ब्याज पर निवेश कराने और कुछ ही दिनों में दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देता था. वह असली पैसे लेकर बदले में नकली नोट थमाकर फरार हो जाता था. अब तक उसने दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए हैं.
खुलासे के बाद धमकियों का सिलसिला
अमित चौहान ने जैसे ही फैज को पकड़ा, उसके पास कई लोगों के फोन आने लगे, लेकिन उसने किसी की परवाह नहीं की और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
मंगलवार को सीतारामडेरा थाने की पुलिस ने फैज मोहम्मद को पिछले दरवाजे से न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह मामला शहर में ऑनलाइन ठगी और नकली नोटों के चलन को उजागर करता है, जिससे आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।