उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर के पुलिस ने स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने और विरोध करने पर फायरिंग करने के मामले का उद्भेदन करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में उलीडीह थाना क्षेत्र के रुपेश दुबे उर्फ राहुल (26), एमजीएम हिलव्यू कॉलोनी के शांतनु कुमार (24) और उलीडीह रिपीट कॉलोनी निवासी नंदलाल सिंह उर्फ बंटी (20) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, तीन देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
इस कांड का खुलासा करते हुए जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उलीडीह थाना क्षेत्र के एक स्क्रैप कारोबारी से इन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी नहीं मिलने पर आरोपियों ने कारोबारी की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए उलीडीह थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं।
फिलहाल, पुलिस ने सभी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में आगे की छानबीन जारी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।