उदित वाणी, रांची : ईडी ने झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार और उनसे जुड़े लोगों की 71.92 लाख रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब्त की. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रांची के खाते से 3.28 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को यह बड़ी कार्रवाई की.
जब्त संपत्तियों में सुनील कुमार के संबंधी शाहिल, अमन कुमार और प्रिया के बैंक खाते में पड़े 14.08 लाख रुपये और रांची के ओरमांझी में 57.84 लाख रुपये के दो भूखंड शामिल है. इन दोनों भूखंडों में एक भूखंड सुनील कुमार और दूसरा उनकी पत्नी सुनीता देवी के नाम पर है. इससे पूर्व ईडी ने आरोपितों की लगभग 31 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इस प्रकार अब तक इस मामले में ईडी द्वारा अबतक कुल 1.02 करोड़ रुपये जब्त कर चुकी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।